गुरुग्राम में बाइकर्स से मारपीट के मामले में 4 आरोपी भानु, रजत, प्रज्ञा शर्मा और दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवकों ने AI तकनीक से हमलावरों की पहचान कर सोशल मीडिया डिटेल पुलिस को सौंपी थी. यह मामला वायरल वीडियो के बाद चर्चा में आया और अब पुलिस तफ्तीश कर रही है.
गुरुग्राम में बीते रविवार एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक बाइकर्स ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार 4 युवकों ने बीच सड़क पर हमला कर दिया. यह घटना द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे नेशनल हाईवे पर हुई, जब गुरुग्राम निवासी बाइकर्स ग्रुप अपने रूट पर निकले थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए.
इस वारदात के बाद पीड़ित युवकों ने इस केस को सुलझाने के लिए AI तकनीक का सहारा लिया. उन्होंने हमलावरों की पहचान वीडियो एनालिसिस और सोशल मीडिया डेटा के आधार पर की और इसका डिटेल सेक्टर-37 थाने को सौंपा. यह अपनी तरह का पहला मामला है, जहां पीड़ितों ने खुद तकनीक की मदद से न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया.
गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने
इस मामले में तेजी दिखाते हुए दिल्ली निवासी भानु, रजत, प्रज्ञा शर्मा और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इन तीनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमला पूर्वनियोजित था या किसी बहस का नतीजा.
बता दें कि गुरुग्राम में पराठे खाने निकले बाइक राइडर्स ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने हमला कर दिया था. हिसार के हार्दिक शर्मा की 11 लाख की बाइक तोड़ी और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. हार्दिक ने वीडियो से चेहरों को AI ऐप पर डालकर आरोपियों की पहचान की और पुलिस को सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी सौंपी थी.