निशिकांत दुबे ने संविधान में दिए गए आर्टिकल 26 से 29 में दिए गए मौलिक अधिकारों के कुछ विशेष प्रावधानों को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा – देश का बँटवारा जब हिंदू व मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज़्यादा अधिकार देकर हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं? लानत है सेकुलर वादी नेताओं पर,आर या पार पाकिस्तान के क़ब्ज़े का कश्मीर हमारा होगा,धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है जिसके गृहमंत्री अमित शाह जी हैं । संविधान के आर्टिकल 26 से 29 तक ख़त्म करने का समय आ गया है।
पहलगाम हमले के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर तल्ख़ प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आर या पार पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा, धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है जिसके गृहमंत्री अमित शाह जी हैं। निशिकांत दुबे ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए सेकुलरिज्म का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा जब हिंदू और मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज़्यादा अधिकार कैसे दिया गया।
बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं? लानत है सेकुलरवादी नेताओं पर! उन्होंने कहा – आर या पार पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा, धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है जिसके गृहमंत्री अमित शाह जी हैं।
इसके साथ ही उन्होंने रोबर्ट वढेरा के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि – दुख की इस घड़ी में भी गांधी परिवार को मुसलमान दिखता है,कॉग्रेस के इसी मानसिकता ने आज देश में नफ़रत का पौधा अंकुरित कर दिया है ।भारत सनातन धर्म के कारण ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है। भारत माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मज़बूत व कामयाब है और होगा ही,आतंकवादी व उनके संरक्षक मारे जाएँगे,भारत के बाहर बैठे दुश्मन और मुसलमानों को भड़काने वाले देश के अंदर के दुश्मन नेस्तनाबूद होंगे ।जय शिव
पिछले कुछ दिनों से सांसद निशिकांत दुबे अपने बयानों की वजह से देश के विपक्षी नेताओं के निशाने पर है।